भोपाल/ नई दिल्ली। आज बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का दूसरा दिन है। बैठक से पहले फोटो सेशन हुआ जिसमें पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठकर फोटो खिंचवाया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पीएम के साथ पहली पंक्ति में बैठे थे। 

फोटो सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद के दूसरे दौर की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत कई राज्यों के सीएम मौजूद हैं। वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ सहभागिता की। 

पीएम मोदी ने इस बैठक में गुड गवर्नेंस पर जोर दिया और सभी राज्यों से कहा कि वे एक दूसरे की बेस्ट प्रैक्टिस के मॉडल को लागू करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के 100 प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के लिए कहा। इस बैठक में एनडीए शासित कुल 16 राज्यों के 13 मुख्यमंत्री और 15 डिप्टी सीएम शामिल हुए।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री अपने काम का हिसाब-किताब दिया। उन्हें पार्टी की ओर से एक फॉर्मेट दिया गया जिसमें अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताने को कहा गया। साथ ही उन योजनाओं को भी बताने को कहा गया, जिसे वह अब तक लागू नहीं कर पाए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m