रायपुर। अग्रवाल सभा कार्यकारिणी की बैठक अग्रसेन भवन, जवाहर नगर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष-नवल अग्रवाल और बैठक संचालन महामंत्री विजय अग्रवाल ने किया. उपाध्यक्ष कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अग्रवाल सभा द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए, जिसमें प्रमुख रूप से अग्रसेन जयंती 7 अक्टूबर 2021 को मनाई जाएगी.
वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोरोना काल में एकमतेन कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय लिया गया, जिसके अन्तर्गत अग्रसेन जयंती में केवल पूजा-आरती 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे, अग्रसेन भवन जवाहर नगर में रखी गई है. पूजा आरती सभी 18 मोहल्ला समितियों में भी रखी जाएगी और सभी प्रकार की प्रतियोगिता, शोभा यात्रा इत्यादि कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित नहीं होगें. अग्रसेन जयंती के दिन अग्रसेवा मनाई जाएगी, जिसमें सभी अनबंधु अपनी सार्मथ्यनुसार सेवा कार्य करेगें.
अग्रवाल सभा द्वारा सर्वसम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल अनुमोदित कर कार्यकाल आगे बढ़ाया गया. अग्रवाल सभा के नए नेतृत्व का चुनाव होना था. कोरोना काल की परिस्थिति को देखते हुए आगामी परिस्थिति अनुकूल होते तक कार्यकाल बढ़ाया गया. वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल सर्वसम्मति से बढ़ाया गया.
बैठक में प्रमुख रूप से रामजीलाल अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, नवल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कर्तव्य अग्रवाल, विजय अग्रवाल-कोषाध्यक्ष, योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, चिमन अग्रवाल, किशन अग्रवाल, विशंभर अग्रवाल, डॉ. राजेश खेमका, सुशील सराफ, रमेशचन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, घनश्याम पोद्दार, अरुण मित्तल, विनय बजाज, सतपाल जैन, बिशन गोयल, मनमोहन अग्रवाल, योगी अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुरेश चौधरी, नारायण भूषाणिया, अशोक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, सोम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नरसिंह अग्रवाल, चन्द्रभान गुप्ता, घनश्याम पोद्दार, कमल गुप्ता, सहित कार्यकारिणी के अग्रबंधु सम्मिलित हुए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक