चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बायपास पर शासन की योजन के तहत हजारों की संख्या में व्यापारियों को व्यापार की चिंता सताने लगी है। इसी के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में व्यापारियों के साथ कलेक्टर द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े मुद्दे कलेक्टर ने व्यापारियों के बीच में रखे तो वहीं किसानों व व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भी कलेक्टर के सामने रखी।
भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
इंदौर के बाईपास की सड़क को चौड़ी करने को लेकर बाईपास कंट्रोल एरिया स्कीम के तहत मिश्रित भूमि उपयोग (मिक्स लैंड यूज) कई किसानों के साथ ही व्यापारियों के व्यापार से जुड़ी हुई जमीन इस बाईपास की योजना में आ रही है। जिसको लेकर पिछले दिनों किसान और व्यापारियों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर एक आवेदन स्वीकार अपनी बात रखी थी। इस आवेदन के आधार पर आज कलेक्टर कार्यालय में किसान और व्यापारियों की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें तमाम मुद्दों पर बात रखी गई है।
Vijaypur By Election: रामनिवास रावत को पुलिस ने किया रिलीज, रेस्ट हाउस में सुबह से किया था नजरबंद
कलेक्टर का कहना है कि, आवेदन और जो किसान और व्यापारियों के सुझाव आए हैं उसे देखने के बाद जो भी निर्णय होगा वह लिया जाएगा। तो वहीं व्यापारियों का कहना है कि हजारों व्यापारियों को इस योजना के तहत नुकसान होगा। कई लोग इस व्यापार और रोजगार में नौकरी करते हैं जो की पूरी तरह से बेरोजगार भी हो जाएंगे। इस योजना को पूरी तरह से दूसरी रूप से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है, नहीं तो भारी नुकसान व्यापारी और किसानों को होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक