मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। आज मधुबनी जिला के वित्तरहित इंटर कॉलेजों के व्याख्याताओं और कर्मियों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रो मनोज शर्मा की अध्यक्षता और प्रो अमरेश श्रीवास्तव के संचालन में हुई। जिसमें, माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा वित्तरहित डिग्री कॉलेज के 19/4/2007 तक नियुक्त व्याख्याता व कर्मियों को वेतन तथा रिटायर्ड को पेंशन देने के बिहार सरकार को दिए गए आदेश का स्वागत किया गया।
पिटिशन फाइल करने के लिए बनाईगी समिति
साथ ही, वित्तरहित इंटर कॉलेजों को भी उसी श्रेणी में उसी व्यवस्था के तहत माननीय उच्च न्यायालय पटना में मधुबनी जिला की ओर से पिटिशन फाइल करने का निर्णय लिया गया। पटना हाई कोर्ट में पिटिशन फाइल करने तथा केस लड़ने के लिए कुल पांच सदस्यीय समिति बनाई गई जिसमें प्रो. अमरेश श्रीवास्तव,प्रो. वागीश चंद्र झा,प्रो. नवीन वर्मा, प्रो. अनिल पाण्डेय,प्रो सरिता कुमारी एवं बाबूसाहब यादव को जिम्मेवारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रो मदन कर्ण,प्रो.करीमुल्लाह, प्रो.रविन्द्र पाण्डेय, प्रो.बीरेंद्र प्रसाद, प्रो. भोला प्रसाद सम्मिलित हुए।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें