रायपुर। दिल्ली में 23 दिसंबर को शहरी विकास संसदीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में रायपुर सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे. वहीं बैठक में रायपुर नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल और रायपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ एसके सुंदरानी शामिल हुए. सांसद सुनील सोनी रायपुर स्मार्ट सिटी में हुए काम-काज का मुद्दा उठाया. उन्होंने अधिकारियों से अब तक हुए काम-काज का ब्यौरा मांगा.  अधिकारियों से यह बताया गया कि स्मार्ट सिटी की तौर पर विकसित करने रायपुर में अनेक काम हुए हैं. इसमें वाचनालय, ऑक्सीजोन, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, वाटर रिचार्ज, आदि. इस दौरान सांसद सोनी पूछा कि अब तक कितना खर्च स्मार्ट सिटी के नाम पर हुआ. इस सवाल का जवाब अधिकारी नहीं दे सके.

उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिया कि स्मार्ट सिटी के लिए नागरिक विकास समिति बनाई जाए. स्मार्ट सिटी में रायपुर निगम के क्षेत्र के चारो विधायक और महापौर को भी शामिल किया जाए. साथ यह भी सुनिश्चित करे कि कोई भी निर्माण कम से कम 20 साल से के आगे के विकास को ध्यान रख किया जाए. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण ये कि स्मार्ट सिटी के नाम फिजुलखर्ची न हो इसका विशेष ध्यना रखा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के लिए अगर राज्य सरकार अंशदान देने की बात कहे तो वे केंद्र सरकार से राशि के लिए पहल कर सकते हैं.