Meeting with Nitish Kumar and Mamta Banerjee: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सीएम ममता के साथ हमारे पुराने संबंध हैं. हमने उनके शासनकाल में हुए विकास को देखा है। वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी को हीरो से जीरो बनाना है.
ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बिहार के सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि सभी दल साथ आएं और लोकसभा चुनाव की तैयारी करें. देश के विकास के बारे में सोचने के लिए विपक्षी दलों को एक मंच पर आना होगा. भाजपा को देश के विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है. भाजपा नेताओं को केवल अपने प्रचार की चिंता है.
पहले बिहार में सभा होनी चाहिए-ममता बनर्जी
बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि मुलाकात काफी सकारात्मक रही. वहीं, इस बैठक के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जेपी आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई थी, इसलिए हमें सबसे पहले बिहार में एकता का संदेश देने के लिए बैठक करनी चाहिए. इस संबंध में मैंने नीतीश जी से भी अनुरोध किया है.’
अहंकार का कोई सवाल ही नहीं है- ममता बनर्जी
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी का सफाया करना है. मीडिया, फर्जी नैरेटिव और गुंडागर्दी का इस्तेमाल कर बीजेपी हीरो बन गई है. विपक्षी दलों की एकता पर ममता ने कहा कि अहंकार का सवाल ही नहीं है। हम सामूहिक प्रयास चाहते हैं.
कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी सहमत- सीएम नीतीश कुमार
बीते दिनों सीएम नीतीश ने कहा था कि 2024 के चुनाव को देखते हुए वह पूरे देश का दौरा करेंगे. इसमें विपक्षी एकता पर जोर रहेगा. इसको लेकर तमाम लोगों से दिल्ली में बातचीत भी हो चुकी है. कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी इससे सहमत हैं.
नीतीश ने कहा था, ‘सात महीने बातचीत ठप रही, लेकिन जब दिल्ली में वार्ता बुलाई गई तो सब कुछ हो गया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि दिल्ली में बैठे लोगों को काम से नहीं, प्रचार से मतलब है. इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक