दिल्ली. IPL 2022 जल्द ही अपने 15वें सीजन के साथ लौटने वाला है. इस बार IPL में दो नई टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिससे IPL में कुल 10 टीमें हो जाएंगी. फैंस के साथ-साथ सभी टीमें आईपीएल के मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह मेगा ऑक्शन का आयोजन आगामी 12 और 13 फरवरी को होना है.

मेगा ऑक्शन के आयोजन की पुष्टि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी की थी. लेकिन बेंगलुरु में इसके आयोजन पर संशय बरकरार है, क्योंकि शहर में कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस स्थिति में बीसीसीआई नीलामी प्रक्रिया को बेंगलुरु से मुंबई शिफ्ट कर सकती है.

कब और कहां शुरू होगा IPL ?

बता दें कि IPL 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में होगा और मई के अंत तक चलेगा. अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए. बीसीसीआई भी 2022 के संस्करण को भारत में कराने के लिए उत्सुक है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई प्लान-बी पर भी काम कर रही है. प्लान-बी के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल को साउथ अफ्रीका, यूएई या श्रीलंका में आयोजित कर सकता है. आईपीएल नीलामी से पहले बोर्ड के आईपीएल वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला लेने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन… 

खेले जाएंगे कुल 74 मैच

मालूम हो की 10 टीमों के भाग लेने के चलते आईपीएल के आगामी सीजन में 2011 वाला फॉर्मट वापस लौट आया है. IPL 2022 में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम 7 घरेलू और 7 मैच बाहरी मैच खेलेगी. IPL 2011 के सीजन में भी कुल 74 मुकाबलों का आयोजन हुआ था और सभी टीमों ने 14-14 लीग मुकाबले खेले थे.

खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन/चुना गया है. 8 पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 2 नई आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इन 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए लगभग 338 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी हैं.

बता दें कि IPL 2022 के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, फाइनल ऑक्शन लिस्ट के लिए करीब 250 खिलाड़ियों के ही चुने जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें – सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रेफरी ने सुनाई ये सजा… 

खिलाड़ियों की रिटेंशन और सभी टीमों के बकाया पर्स

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), पर्स में मौजूद-48 करोड़ रुपए.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए.

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़/ पर्स से 12 करोड़ कटेंगे), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़), पर्स में मौजूद- 48 करोड़ रुपए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़), पर्स में मौजूद-57 करोड़ रुपए.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़), पर्स में मौजूद- 62 करोड़ रुपए.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़), पर्स में मौजूद-68 करोड़ रुपए.

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)- कुल खर्च 18 करोड़, पर्स में मौजूद, 72 करोड़ रुपए.

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़), पर्स में मौजूद- 47.50 करोड़ रुपए.

अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़), पर्स में मौजूद-52 करोड़ रुपए.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), पर्स में मौजूद-59.8 करोड़ रुपए.