रायपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सम्बलपुर मंडल में टिटलागढ़ रायपुर सेक्शन में बेलसोंडा-महासमुंद-आरंड़ स्टेशनों पर नान इंटरलाकिंग के कारण टेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

ये गाड़ियां रद्द हुईं-

  •  दिनांक 16, 18, 20, 23, 25 फरवरी को विशाखापट्टनम से छुटने वाली गाड़ी 58530

    विशाखापट्टनम- दुर्ग पैसेंजर रदद् रहेगी।

  • दिनांक 17, 19, 21, 24, 26 फरवरी को दुर्ग से छुटने वाली गाड़ी 58529

    दुर्ग-विशाखापट्टनम- पैसेंजर रदद् रहेगी।

  • दिनांक 15 एवं 25 फरवरी को रायपुर ़ से छुटने वाली गाड़ी 58207 रायपुर-जुनागढ़ रोड पैसंजर रदद् रहेगी।

  •  दिनांक 16 एवं 26 फरवरी को जुनागढ़ रोड़ से छुटने वाली गाड़ी 58208 जुनागढ़ रोड- रायपुर पैसेंजर रदद् रहेगी।

 

आंशिक रुप से रदद् की गई गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 58528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर दिनांक 15 एवं 24 फरवरी को

    टिटलागढ़ में समाप्त किया जाएगा। दिनांक 16 एवं 25 फरवरी को टिटलागढ़ से वापस 58527 बनाकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना कर दिया जाएगा

  • 58527/ 58528 विशाखापट्टनम रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर टिटलागढ़- रायपुर के

    मध्य दिनांक 16 एवं 25 फरवरी को रदद् रहेगी।

रिशेड्यूल्ड कि गई गाड़ियां

  • दिनांक 20 एवं 21 फरवरी को विशाखापट्नम से छूटने वाली 12807 विशाखापट्नम – निजामुदीन एक्सप्रेस को 02 एवं 01 घंटे देरी से रवाना किया जायेगा।

  • दिनांक 20 फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली 17481 बिलासपुर-त्रिरूपति एक्सप्रेस को 04 घंटे देरी से रवाना किया जायेगा।

  • दिनांक 15 फरवरी को जुनागढ़ रोड़ से छुटने वाली गाड़ी 58208 जुनागढ़ रोड- रायपुर पैसेंजर को 04 घंटे देरी से रवाना किया जायेगा।

इसी तरह नागपुर रेल मंडल के रसमरा-गोंदिया-दुर्ग खंड में अप एवं डाउन लाईन पर ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत कलमना-गोंदिया-दुर्ग सेक्षन के मघ्य दुर्ग एवं कलमना रेलवे स्टेशनों के बीच अप लाईन में 4 घंटे का एवं दुर्ग एवं रसमरा रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में 4 घंटे का ब्लाॉक आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु अलग-अलग दिन ब्लाक लिया जाएगा.

अप लाइन में दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्षन के दुर्ग एवं रसमरा रेलवे स्टेशनों के बीच कुछ समय के लिए ब्लॉक रहेगा

  • दिनांक 16 फरवरी, 2018 (शुक्रवार) एवं 02 एवं 16 मार्च, 2018 (शुक्रवार) को दुर्ग से 23.45 बजे छुटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को लगभग 01.00 घंटे दुर्ग में नियत्रित की जायेगी।

  • दिनांक 17 फरवरी, 2018 (शनिवार) एवं 03 एवं 17 मार्च, 20018 (शनिवार) को दुर्ग से 00.45 बजे छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियत्रित की जायेगी।

  • दिनांक 16 फरवरी, 2018 एवं 02 एवं 16 मार्च, 2018 (शुक्रवार) को 68721 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त होगी। एवं यह गाडी दिनांक 17 फरवरी, 2018 (शनिवार) एवं 03 एवं 17 मार्च, 20018 (शनिवार) को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू को दुर्ग स रवान होगी। इसी फलस्वरूप दिनांक 16 फरवरी, 23018 (शुक्रवार) एवं 02 एवं 16 मार्च, 2018 (शुक्रवार) को डोगरगढ से 21.40 बजे छूटने वाली 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।

दिनांक 16 फरवरी, 23018 (शुक्रवार) एवं 02 एवं 16 मार्च, 2018 (शुक्रवार) को छूटने वाली 68730 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त की जायेगी। इसी प्रकार दिनांक 17 फरवरी, 2018 (शनिवार) एवं 03 एवं 17 मार्च, 20018 (शनिवार) को 68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू दुर्ग से रायपुर के रवाना होगी।

  • इतावरी से 21.15 बजे रवाना होने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर एक्सप्रेस को 02 घंटे 15 मिनट देरी से अर्थात 23.30बते इतवारी से रवाना की जायेगी।