अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक्शन मोड में नजर आ रही है। भाजपा ने चुनावी जमावट का मेगा प्लान बनाया है। प्रदेश की ट्रिपल फेरियों से बीजेपी चुनावी वोट साधेगी। ट्रिपल प्लान (Triple Plan) में विकास यात्रा (Vikas Yatra), लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) के सम्मेलन के बाद अब जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाला जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ने हर जिलों में तीन तीन फेरियों को पूरा करने का संकल्प लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का पेसा (PESA) की ब्रांडिंग के लिए प्रदेश की एक तिहाई से ज्यादा विधानसभा सीटों पर प्रवास पूरा हुआ है। अब लाड़ली बहना योजना के महासम्मेलन का सिलसिला जारी है। इसके बाद अंतिम चरण में मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत होगी। सीएम शिवराज स्मार्ट मूव्स के साथ अलग अलग जिलों में सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं।
साथ ही प्रदेश सरकार चुनावी साल में लगातार नियुक्तियां कर रही है। शिवराज सरकार निगम मंडल, बोर्ड, आयोग और प्राधिकरण में नियुक्तियां कर राजनीतिक पकड़ मजबूत और पदाधिकारियों को खुश कर रही है। इसके अलावा भाजपा ने कार्यकर्ताओं और रूठे हुए नेताओं को मनाने की कवायद भी शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक