पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्थित देश का सबसे बड़ा पॉवर प्लांट एनटीपीसी (NTPC ) कार्बन डाई ऑक्साइड (carbon dioxide) के इफेक्ट रोकने प्लान तैयार कर रहा है. एनटीपीसी विंध्याचल पॉवर प्लांट के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) सुभाष चंद्र नाइक ने प्रेस वार्ता में बताया कि 4783 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा और हम लगातार नए-नए कीर्तिमान (Record) स्थापित कर रहे है.

MP विस बजट सत्रः बाघ-तेंदुए की मौत का मुद्दा गूंजा, जीतू पटवारी ने मांगा जवाब, वन मंत्री बोले- प्रदेश में शिकारी सक्रिय, CM ने कहा- माधव नेशनल पार्क टाइगरों से होगा गुलजार, 10 मार्च को 3 टाइगर छोड़ेंगे

विंध्याचल पॉवर प्लांट पॉवर हाउस से निकलने वाले कार्बन डाई ऑक्साइड के इफेक्ट रोकने एनटीपीसी एक बड़ा प्लान तैयार कर रहा है. इसके साथ हाइड्रोजन प्लांट, ग्रीन मिथाइल का भी जल्द स्थापना किया जाएगा. एनटीपीसी के ईडी सुभाष चंद्रा ने बताया कि इलाके में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, ऐश यूटिलाइजेशन, गरीब प्रतिभावान बच्चों के लिए कोचिंग, खेल, रोड, पानी, सड़क, हेल्थ कैम्प हर दिशा में एनटीपीसी ने कदम बढ़ाए है. सभी का साथ, सभी का विकास, और सभी का विश्वास ही हमारा उद्देश्य है.

बताओ क्या जमाना आ गयाः अश्लील हरकत करने पर रोका तो युवती ने साधु की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा की सिंगरौली की राख को गल्फ कंट्री, अफ्रीकन कंट्री, बंग्लादेश सहित देश और प्रदेश स्तर पर खपाए जाने को लेकर भी हम प्रयास कर रहे. जिसके लिए सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग से बंद कंटेनरों के जरिये दूसरे राज्यों को भी एश राखड भेजी जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus