स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से सभी सरकारी प्राइमरी व अर्ध-प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के माता-पिता के बीच अच्छा तालमेल बनाने के लिए तिथि 16-12-2023 दिन शनिवार को मेगा पी.टी.एम. करवाई जा रही है।

इस माता-पिता व अध्यापक मिटिंग का मुख्य उद्देश्य स्कूली शिक्षा और विद्यार्थियों की पढ़ाई को और भी बेहतर बनाना है। दिनांक 16-12-2023 (शनिवार) को होने वाली इस मेगा मीटिंग सुबह 10.00 से दोपहर 3.30 तक होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से इस मीटिंग को प्रभावशाली बनाने के लिए कई गतिविधियां करवाई जाएंगी। जिस संबंधी सभी स्कूलों के प्रमुखों को पत्र द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। शिक्षा सकत्तर कमल किशोर यादव की तरफ से विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए सभी डिप्टी कमीश्नरों को अपने-अपने जिले में इस मेगा मीटिंग के दौरान स्कूलों में विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं।