अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में आधार कार्ड पर लिए गए पर्सनल लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नाम पर बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। शहर के 50 से ज्यादा लोग इस ठगी का शिकार बने हैं और कुल राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पीड़ित बुधवार को पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे और अपने-अपने मामलों की पूरी जानकारी दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के साथ पेश की।
पीड़ितों ने बताया कि वे एक ऑनलाइन सर्विस सेंटर पहुंचे थे, जहां आधार कार्ड पर लिए गए पर्सनल लोन की राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कराने के नाम पर उन्हें भ्रमित किया गया। पहले सर्वर डाउन का बहाना दिया गया, फिर मोबाइल लेकर ट्रांसफर करने का नाटक किया गया। रकम खाते में न पहुंचने पर ‘पोर्टल में पैसे अटकने’ या ‘RBI सर्वर डाउन’ का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया गया। इसी तरह एक युवक से FD कराने के नाम पर कुल 2.5 लाख रुपये UPI के माध्यम से ले लिए गए, जबकि उसकी मां से भी 50 हजार रुपये की राशि विभिन्न किस्तों में ट्रांसफर कराई गई। पीड़ितों ने UPI लेन-देन के सभी प्रमाण पुलिस को सौंपे हैं।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि कई फरियादियों ने कियोस्क संचालक को अपने बैंक खातों के क्रेडेंशियल्स उपलब्ध करा दिए थे, जिनका दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने रकम अपने निजी खाते में ट्रांसफर कर ली। SP ने बताया कि बैंक और कियोस्क पोर्टल से सभी ट्रांज़ैक्शन्स की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में कई अन्य पीड़ित भी सामने आए हैं, जिससे संख्या बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह रिपोर्ट बचाव में दर्ज कराई गई हो सकती है। पूरा मामला जीवाजीगंज थाना देख रहा है और जल्द ही FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। SP ने साइबर टीम को सभी केसों को जोड़कर विस्तृत जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

