दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के लिए ह्यूस्टन पहुंच गए हैं. जॉर्ज बुश एयरपोर्ट पर मोदी का भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने स्वागत किया.
आज मोदी वहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ अपना मेगा शो भी करेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी कंपनियों को भारत में बिजनेस करने के लिए प्रेरित करने के मकसद से 16 कंपनियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मुलाकात करेंगे.
खास बात ये है कि ‘हाउडी मोदी’ शो का आयोजन भी आज ही किया जाएगा. यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार शाम 8.30 बजे से शुरू होगा. तीन घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग मौजूद रहेंगे.