नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन और यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन यूनियन क्लब मोतीबाग चौक में 18 मई से 15 जून तक किया जाएगा। इस कैंप के मुख्य अतिथि संत डॉ. युधिष्ठिर लाल रहे, जिनके द्वारा इस शिविर का उद्घाटन किया गया।


इस आयोजन में विधायक सुनील सोनी, पूर्व विधायक पुरंदर मिश्रा, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा समेत यूनियन क्लब और सिंधी समाज के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि इस मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर में 18 मई से 15 जून तक आयोजित स्विमिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स जैसे खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जाएगा। यूनियन क्लब ऐसा एक क्लब है, जहां छोटे बच्चे अपनी प्रतिभा को बड़ी बारीकियों से निखारते हैं और अपना नाम देश और दुनिया में रोशन करते हैं। मैं सभी बच्चों को यहां आमंत्रित करता हूं कि वे अपनी खेल प्रतिभा दिखाएं।
यूनियन क्लब में लगातार 25 वर्षों से सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन द्वारा मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के कई बच्चों ने प्रशिक्षण लिया और आज अपना हुनर दिखाते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।
सिंधी समाज के संत युधिष्ठिर लाल का कहना है कि माता-पिता को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। डिजिटल मोबाइल के जमाने में बच्चों को बाहर खेलने के प्रति जागरूक करें, इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होगा। पहले जमाने में लोग इस प्रकार से ही अपना बौद्धिक विकास करते थे। सभी बच्चों के माता-पिता से आग्रह है कि वे इस समर कैंप में बच्चों को लाएं और उनके अंदर खेल भावना जागृत करें।
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि इस समर कैंप से बच्चों को जो लाभ मिलेगा, वह उनके भविष्य को दिशा देगा। बच्चे इससे अच्छे प्रशिक्षण पाकर खेलों में निपुण बन सकते हैं। यहां आए सभी लोगों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें