किसानों को फसलों से लेकर सब्जी भाजी की बुआई के लिए सबसे जरूरी चीज होती है मौसम का अनुकूल होना. इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग की ओर से एक ऐप विकसित किया गया है. जिसका नाम मेघदूत है. मेघदूत ऐप (meghdoot app) के जरिए किसानों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. इस ऐप के इस्तेमाल से किसानों को मौसम के जोखिम से डरने की जरूरत नहीं है. कोई भी किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क डाउनलोड कर सकता है. इस एप के माध्यम से किसान मौसम के खतरे से अपनी फसलों का बचाव के साथ ही बेहतर उत्पादन कर सकता है.
कैसे करें मेघदूत ऐप का इस्तेमाल
मेघदूत ऐप किसानों को मौसम की सटीक जानकारी देने के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की एक संयुक्त पहल के तहत विकसित किया गया है. मेघदूत ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसानों को मोबाइल नंबर डालना होगा. उसके बाद अपनी पसंदीदा भाषा का उपयोग करके साइन इन करना होगा. ऐप हर मंगलवार और शुक्रवार को एग्रोमेट फील्ड यूनिट द्वारा जारी फसल पर जिलेवार सलाह और पूर्व अनुमानित मौसम की जानकारी देता है.
सिंचाई में भी करेगा सहयोग
किसानों को मौसम के अनुसार निर्णय लेने और फसलों की बुआई, कीटनाशक, उर्वरक का प्रयोग, सिंचाई के समय का निर्धारण करने में भी मदद करता है. इसके अलावा मेघदूत ऐप से मौसम की जानकारी, बारिश, तापमान आर्द्रता, हवा की गति और दिशा से संबंधित 5 दिनों के पिछले और बाद के मौसम की जानकारी भी मिलती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक