रायपुर. शादी हो या करवाचौथ, बिना मेहंदी सब कुछ अधूरा है. लेकिन अब मेहंदी का ट्रेंड भी काफी अलग हो गया है. पहले सिर्फ मेहंदी शगुन के रूप में लगाई जाती थी. लेकिन अब ये ट्रेंड बदल गया है. राजधानी रायपुर की मेहंदी आर्टिस्ट आस्था चौहान बताती है कि अब लोगों को ट्रेडिशनल मेहंदी के साथ डिजाइनर मेहंदी और फिगर मेहंदी पसंद आने लगी है.

यही कारण है कि वो भी पुराने जमाने की मेहंदी से हटकर नए जमाने की मेहंदी अपने क्लाइंट्स को लगा रही है. आस्था कहती है कि वे ये सुनिश्चित करती है कि हर बार हर क्लाइंट के हाथों में कुछ हटकर मेहंदी वो लगाएं.

यही नहीं राजधानी रायपुर की ब्राइडल और ग्रूम भी अब उनसे नए ट्रेंड की मेहंदी लगवाना ही पसंद करती है. इतना ही नहीं वे बताती है कि उनकी मारवाड़ी मेहंदी काफी मशहूर है और उनके अधिक्तर क्लाइंट मारवाड़ी ही है, जिन्हें मेहंदी का काफी शौक होता है और वे इसे लगाना काफी शुभ मानते है. यही कारण है कि वे हर छोटे-बड़े फंक्शन में मेहंदी लगाना नहीं भूलते.

जाने इस मेहंदी आर्टिस्ट की पूरी डिटेल…

 

https://www.facebook.com/aasthasambalpur/photos/a.1893408800922054/2584405551822372

https://www.facebook.com/aasthasambalpur/photos/a.1893408800922054/2566642533598674/

https://www.facebook.com/Mehandi-Designs-744000285729589/photos/pcb.1750034051792869/1750033328459608/

https://www.facebook.com/aasthasambalpur/photos/pcb.2515501302046131/2515501202046141/

https://www.facebook.com/Mehandi-Designs-744000285729589/photos/pcb.1751610084968599/1751609028302038/