Mehndi Ka Rang Dark Karne Ke Liye Kya Kare: करवा चौथ 1 नवंबर को है. मार्केट से लेकर घरों में इसकी तैयारियां पूरी हो गई है. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं (Married Women) सजती संवरती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर निर्जला व्रत (Karwa Chauth Vrat) रखती हैं.
शाम को चांद देखने के बाद ही अपने व्रत को खोलती हैं. करवा चौथ से पहले हर सुहागिन के हाथों में आपको मेहंदी (Mehndi) रची हुई नजर आएगी. अगर आप भी इस करवा चौथ अपने हांथों की मेहंदी के रंग को गाढ़ा (Dark Mehndi Color) करना चाहते हैं तो यहां जानें क्या करें और क्या नहीं.
Mehndi Ka Rang Dark Karne Ke Liye Kya Kare:
1. लौंग
मेहंदी (Mehndi) के रंग को गाढ़ा करने के लिए आपको बस तीन से चार लौंग लेकर उसे तवे पर गरम करना है और जब भाप निकलने लगे तो उसी भाप से मेहंदी की सिंकाई करें.
2. बाम
बाम आपके हाथों की मेहंदी का रंग भी गहरा कर सकता है. आप मेहंदी सूखने के बाद इसमें विक्स या बाम लगा सकती है.
3. नींबू चीनी
मेहंदी (Mehndi) को देर तक रखने के लिए आप नींबू और चीनी के घोल को मेहंदी के ऊपर लगा सकते हैं. इससे मेहंदी जल्दी नहीं छूटेगी.
मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए क्या नहीं करें (Mehndi Ka Rang Dark Karne Ke Liye Kya Nhi Kare)
1. साबुन-
मेहंदी हटाने के बाद आप अपने हाथ को साबुन से ना धोएं. ऐसा करने से मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं होगा.
2. ब्लो ड्रायर-
कई लोग मेहंदी को जल्दी सूखाने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. इससे मेहंदी के रंग में फर्क पड़ सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें.
3. पानी ना डालें-
मेहंदी निकलने के बाद कोशिश करें, कि मेहंदी (Mehndi) में कम से कम 6 घंटे पानी ना पड़े.