डोमिनिका। भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट ने सोमवार को स्वास्थ्य के आधार पर जामनत देते हुए उसे एंटीगुआ जाने की इजाजत दे दी है. चोकसी भारत से फरार होने के बाद 2018 से एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा है और वह वहां से लापता हो गया था. उसे अवैध प्रवेश के लिए 23 मई को पड़ोसी देश डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. डोमिनिका के आव्रजन मंत्रालय ने उसे प्रतिबंधित आव्रजक घोषित कर दिया.

मेहुल चोकसी को कोर्ट से मिली जमानत

जानकारी के मुताबिक पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका की हाई कोर्ट (Dominica High Court) ने जमानत (Bail) दे दी है. उसे मेडिकल आधार पर इलाज कराने के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी गई है. यह कोर्ट द्वारा दिया गया एक संयुक्त सहमति आदेश है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेहुल चोकसी जूम के जरिए से अस्पताल के बिस्तर से पेश हुआ. चोकसी की कानूनी टीम का नेतृत्व त्रिनिदाद के वरिष्ठ वकील डगलस मेंडेस कर रहे हैं. अन्य वकीलों में जेना मूर डायर, जूलियन प्रीवोस्ट, जीना डायर मुनरो, वेन नोर्डे और कारा शिलिंगफोर्ड मार्श शामिल हैं.

मेहुल चोकसी को राहत देते हुए कोर्ट ने कहा है कि उसे डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले के लिए वापस लौटना होगा. मेडिकल केयर के लिए चोकसी को कोर्ट ने एंटीगुआ जाने की अनुमति दी है.

जून के आखिरी सप्ताह में भी मेहुल चोकसी के मामले में डोमिनिका की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस बार भी खराब स्वास्थ्य के चलते मेहुल कोर्ट में पेश नहीं हो सका था. वह अस्पताल से ही पिछली सुनवाई में भी पेश हुआ था. मेहुल का डोमिनिका के अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद उसे पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल की कस्टडी में भेज दिया गया था. हालांकि, उसकी तबीयत में सुधार आने तक उसे अस्पताल में ही इलाज कराने की अनुमति मिल गई थी.

बता दें कि चोकसी पर पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. वह भारत से देश छोड़कर एंटीगुआ भाग गया था, जिसके बाद लंबे समय तक वहीं रहा. हालांकि, फिर मई के अंतिम हफ्ते में चोकसी भागकर डोमिनिका पहुंच गया, जहां पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

देखिए वीडियो-

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक