रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारियों पर पुलिसिया जुल्म के बाद पूरी पीसीसी गुरुवार को बिलासपुर में रहेगी. पार्टी के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया रायपुर आकर सीधे बिलासपुर रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर निशाना साधा. पुनिया ने कहा कि ऐसी बर्बरता अंग्रेजों के समय होती थी.

पुनिया ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के मजिस्ट्रियल जांच को मामले की लीपापोती करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर गंभीर होते तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होती. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए हैं. जांच तीन महीने में पूरी होगी. पुनिया ने कहा है कि किसी पार्टी कार्यालय में घुसकर पुलिसिया कार्रवाई की  ये पहली घटना है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है. कांगेस की सरकार आने पर दोषी अधिकारियों पर चुन-चुनकर कार्रवाई होगी. उन्होंने दोषी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की है. पुनिया ने बताया कि गुरुवार को जो बैठकें रायपुर में होने वाली थीं. वो सारी बैठकें अब बिलासपुर में होंगी. इसमें महिला कांग्रेस और पार्टी कार्यकारिणी की बैठकें भी शामिल हैं. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता रायपुर से सीधे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए.

इस मौके पर भूपेश बघेल ने कहा गुरुवार को मंत्री अमर अग्रवाल रायपुर आ रहे हैं. यहां उनका कांग्रेसी स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर तयशुदा समय में अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो 22 सितंबर को जांजगीर-चांपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कांग्रेसी स्वागत करेंगे.इसकी रणनीति गुरुवार को बिलासपुर में बनाई जाएगी.