सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मेकाहारा हॉस्पिटल के कर्मचारी अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन शनिवार को भी हड़ताल पर रहे. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने मेकाहारा परिसर में अधीक्षक के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की, वहीं मांग पूरी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी और चिकित्सकों की ड्यूटी का समय सुबह 8 से 2 बजे तक निर्धारित किया जाए. इसके अलावा चिकित्सालय के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए, दवाई वितरण, पैथोलॉजी, एक्स-रे से संबंधित कार्य पहले की भांति सुबह 8 से 2 बजे तक निर्धारित किया जाए.

इसके साथ ही दवाइयों की लेखा-जोखा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था करने और भीड़ वाले ओपीडी में कार्यरत कर्मचारी की व्यवस्था के साथ कर्मचारियों की वर्दी की व्यवस्था समय पर करने, शासकीय अवकाश में ड्यूटी नहीं लगाए जाने और ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों की वेतन समय पर भुगतान करने सहित अपने 16 सूत्री मांगों को लेकर अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर अमल नहीं किया गया तो कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठेंगे, जिसका जिम्मेदार हॉस्पिटल प्रबंधन होगा. कर्मचारियों ने अधीक्षक पर अनावश्यक प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.