रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी रमेश बावरिया का कोरोना से निधन हो गया. वे धनतेरस के दिन कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बता दें कि बावरिया के समयकाल में चैंबर ने अत्यधिक ऊंचाइयों को छुआ है. उनके परिजनों के साथ ही साथ चैंबर परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
बावरिया के निधन पर रमेश मोदी, पूरनलाल अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, जितेन्द्र बरलोटा, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, मोहन तेजवानी, राजेश वासवानी, रमेश गांधी, रमेश मिरघानी, चंदर विधानी, राधाकिशन सुंदरानी, विनय बजाज, ललित जैसिंघ, दिनेश अठवानी, सुदेश मंध्यान, अनूप मसंद, मोहन तेजवानी, गौरव मंधानी, राहुल खूबचंदानी ने शोक जताया है.