
मुरादाबाद। जो राष्ट्रगान हम बचपन से कहते और सुनते आए हैं, अगर कोई जनप्रतिनिधि न बोल पाए तो कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ, जहां के सांसद राष्ट्रगान तक पूरा नहीं गा पाए और ‘जय हे, जय हे’ कह कर वाणी को विराम दे दिया.
बात हो रही है मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, जो 15 अगस्त को गलशहीद पार्क में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान की दो पक्तियां गाने के बाद आगे की लाइन भूल गए. वहीं समर्थक भी अलग-बगल झांकने लगे. सोशल मीडिया में उनका यह अधूरा गान जमकर वायरल हो रहा है.
Samajwadi party MP from Moradabad,shame on you.
How dare you do this? pic.twitter.com/nsBMsCP8bc— Pranshu Dutt Dwivedi (@PranshuDutt) August 15, 2021