UP के लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने नवजात बच्चो की खरीद फरोख्त करने वाला गिरोह को दबोच लिया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें विनोद सिंह, डॉ. अल्ताफ, नीरज कुमार गौतम, संतोष कुमारी, कुसुम देवी और शर्मा देवी का नाम शामिल है. ये गैंग महिलाओ से उनके बच्चे खरीदकर जरुरतमंद संतानहीन दंपत्ति को ऊंचे दाम में बेंच देते थे. डिलीवरी से पहले ही ग्राहक सेट होता था. गोरे और सांवले बच्चे के दाम भी अलग-अलग होते थे.

बता दें कि 3 दिन पहले एक स्टिंग ऑपेरशन से जुड़ा वीडियो सामने आया था. वीडियो के आधार पर मामले की जांच की गई, जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नवजात शिशुओं के अवैध व्यापार में लिप्त थे.

इसे भी पढ़ें : ‘इन्होंने कभी हमको घास नहीं डाली’… कॉलेज के 37 साल बाद महाकुंभ में मिले सहपाठी, दोनों ने एक दूसरे पर ली चुटकी

एक नवजात बच्चा भी बरामद

आरोप है कि मड़ियाव में नर्सिंग होम में बच्चे बेचने का गोरखधंधा चल रहा था. जब मामले की जांच की गई तो इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक नवजात बच्चे को भी बरामद किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H