रायपुर. जूडो (जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने शुक्रवार को IMA के पूर्व प्रेसिडेंट और हॉस्पिटल बोर्ड के प्रेसिडेंट डॉ. राकेश गुप्ता के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की. डॉ. राकेश गुप्ता ने हेल्थ मिनिस्टर को बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में इंटर्न डॉक्टर्स को 12500/- मासिक मानदेय मिलता है. जो कि किसी भी भारत के राज्य से कम है. एक डॉक्टर को इतना कम मानदेय कैसे मिल सकता है. 2014 के बाद से इसमें वृद्धि नहीं हुई है. इसके अलावा PG रेसिडेंट का स्टाइपेंड भी दूसरे राज्यो से कम है. इसको लेकर कई बार मुलाकात और बैठकें हुई हैं पर अब तक उचित समाधान नहीं हुआ है.
जुडो के प्रेसिडेंट डॉ. प्रेम चौधरी ने कहा कि MD/MS पास हो जाने के बाद गवर्नमेंट 2 साल बॉन्ड करवाती है, उसमें जो मानदेय मिल रहा है वो जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स से भी कम मिलता है.

डॉ. राकेश ने कहा कि जूनियर रेजिडेंट जो अभी PG कर रहा है उसको ज्यादा मानदेय और जो PG मीन्स MD/MS कर चुका है और वो सीनियर रेसिडेंट है उसको उसके जूनियर से कम मानदेय मिल रहा है. MD/MS का मानदेय इतना कम कही, किसी स्टेट में नहीं है जितना छत्तीसगढ़ में है. PG करने के बाद बॉन्ड भी यहां 2 साल है. जबकि दूसरे राज्यों में यहां से कम है. इस पर हेल्थ मिनिस्टर ने मांगो को उचित बताया और उसको वित्त मंत्रालय में भेजने की अनुशंसा की है. बेसिक डिमांड पूरी ना होने पर जुडो और इंटर्न एसोसिएशन ने बताया कि उन्हें हड़ताल करना पड़ेगा. जिसका असर सीधा मरीजो के इलाज पर पड़ेगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी अथॉरिटी की होगी.

इस अवसर पर डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. गौरव परिहार, डॉ. आयुष वर्मा, डॉ. व्योम अग्रवाल, डॉ. सत्यम जैन, डॉ. कंवरजीत, डॉ. हिमांशु सिन्हा, डॉ. आशुतोष पांडेय और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यूजी के प्रेजिडेंट डॉ. गगनमोहन छाबड़ा उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :