बेंगलुरु। कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार ने शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ आठ मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें से एक को छोड़कर बाकी तमाम मंत्रियों की सपंत्ति करोड़ों में है. यही नहीं चार मंत्रियों के आपराधिक रिकार्ड तक हैं.
कर्नाटक इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सिद्धारमैया सरकार के मंत्रियों का बहीखाता दर्ज है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मंत्रिमंडल के एक सदस्य केजे जॉर्ज का मामला शामिल नहीं है, क्योंकि उनकी पूरी जानकारी चुनाव आयोग के वेवसाइट पर नहीं है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्नाटक के सभी नौ मंत्री करोड़पति हैं. इन मंत्रियों की औसत संपत्ति 229.27 करोड़ रुपए बनती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार सबसे अमीर हैं. उन्होंने कुल 1,413.80 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. मल्लिकार्जुन खरगे के वेटे प्रियांक खड़गे सवसे कम संपत्ति घोषित करने वाले मंत्री है.