Punjab News. चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर गुरुवार को भी माहौल तनावपूर्ण बना रहा. सिख संगठनों के 31 सदस्यों के जत्थे ने गुरुवार को फिर से चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने पंजाब CM भगवंत मान के घर की ओर कूच किया था. जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिसके विरोध स्वरूप सिख संगठन वहीं सड़क पर बैठ गए और पाठ शुरू कर दिया.

इसके बाद जत्थे ने चंडीगढ़ जाने की रखी मांग, लेकिन अनुमति नहीं मिलने से उन्होंने दोबारा पाठ शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे बाद जत्था नारेबाजी करते हुए अपने पुराने धरना स्थल पहुंच गए.

प्रदर्शनकारियों ने लूटे हथियार- पुलिस

चंडीगढ़ में दर्ज FIR में पुलिस का दावा है कि उनके हथियार और टियर गैस गन भी लूटे गए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रदर्शन करने वालों में 12 प्रो खालिस्तानी संगठन भी शामिल है. जिन्होंने खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन के प्रबंधकों पर हत्या की कोशिश की धाराओं में केस दर्ज किया है.

बता दें कि बुधवार को भी प्रदर्शनकारियों ने मोहाली में रोके जाने पर पुलिसकर्मियों को तलवार दिखाकर खदेड़ा था. साथ ही पत्थरबाजी भी हुई थी. इसके अलावा शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था.