हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में हुई घटना से नाराज हिंदू संगठन ने आज जमकर प्रदर्शन किया और डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
इसे भी पढे़ं : आम जनता को फिर से महंगाई का झटका, बढ़ी दूध की कीमतें
पिछले कुछ दिनों से इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में देश विरोधी नारे और पहचान छिपाकर की जा रही घटनाओं में विशेष समुदाय के लोगों का नाम आने के बाद हिन्दु संगठनों में रोष है। इंदौर में हुई घटना के बाद कई हिन्दू संगठन रीगल चौराहे पर एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी डीआईजी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता का कहना है कि शहर में लव जिहाद सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों में देश विरोधी नारे काफी गूंज रहे हैं जिससे हिंदू समाज काफी आहत है और इसी के विरोध में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर यहां पर प्रदर्शन किया गया। हमारी मांग है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसे भी पढे़ं : इंदौर मॉब लिंचिंग पर मचा बवाल, ओवैसी के ट्वीट पर सारंग का विवादित बयान, बोले- असुदद्दीन छोटे और तुच्छ नेता
पूरे मामले में डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिकायत कर्ताओं की सुनकर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने शहर में सौहार्द और एकता के लिए शांति बनाए रखने की सभी से अपील की है।
इसे भी पढे़ं : महावैक्सीनेशन महाअभियान और डिजास्टर मैनेजमेंट को लेकर सीएम शिवराज ले रहे अहम बैठक, दिए कई अहम निर्देश
इसे भी पढे़ं : प्रदेश में बाढ़ के बाद अब आई नई आफत, कई इलाके भीषण सूखे की चपेट में
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक