रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोश्वामी के जाति को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ,विधायक मोहले सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनके पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र को फर्जी होने का आरोप लगाया है. शिकायत से संबंधित कई दस्तावेज के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

शिकायत में कहा गया है कि नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुंगेली के द्वारा उच्च वर्ग बनिया जाति का होते हुए फर्जी जाति प्रमाण बनवाकर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पार्षद पद के चुनाव जीत कर पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नगर पालिका अध्यक्ष बनने के संबंध में जाति प्रमाणपत्र की जांच कर निर्वाचन को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने व सदस्यता रद्द करने की मांग की. कलेक्टर राहुल देव को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव,विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिलाभाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक के नेतृत्व में पार्षद व कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है.

शिकायत में कही गई है यह बात

बीजेपी की ओर से कलेक्टर राहुल देव को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मुंगेली में नगरपालिका चुनाव 21 दिसम्बर 2019 को सम्पन्न हुआ था , आम निर्वाचन के लिए दिनांक 27 सितम्बर -2019 को मुंगेली नगर पालिका के सभी वार्ड का आरक्षण लाटरी के माध्यम से किया गया, जिसमें वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर वार्ड मुंगेली अन्य पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित हुआ था.

उक्त आरक्षित प्रक्रिया के बाद हेमेन्द्र गोस्वामी पिता सुफलदास गोस्वामी के द्वारा नियोजित षड्यंत्र करते हुए 3 अक्टूबर 2019 को अपनी जाति सामान्य वर्ग को छिपाते हुए पिछड़ा वर्ग का होना कहकर झुठा शपथपत्र पेश कर व फर्जी दस्तावेज के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली को अपने राजनैतिक प्रभाव से दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को पिछड़ा वर्ग का झुठा प्रमाणपत्र प्राप्त किया गया.

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि हेमेन्द्र गोस्वामी के द्वारा उक्त कथित फर्जी प्रमाण पत्र को असल के रूप में उपयोग कर नाजायज लाभ प्राप्त करने पिछड़ा वर्ग के सीट से स्वयं को पिछड़ा वर्ग का बताकर छल पूर्वक पार्षद का चुनाव लड़ने नामांकन किया गया. धनबल से चुनाव जीतकर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को चयन होने से वंचित कर दिया गया है.

पिछड़े वर्ग के फर्जी व झुठा प्रमाण के आधार पर बहुमत दल का नेता बनकर नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिये षड्यंत्र पूर्वक नामांकन दाखिल कर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बना हुआ है, जो कि विधि व प्रक्रिया के विपरित फर्जी जाति प्रमाणपत्र को असल के रूप में उपयोग करके पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को वंचित करने के उद्देश्य से उसके द्वारा छल किया गया है

फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नगरपालिका अध्यक्ष पद का दुरूपयोग कर रहा है उक्त पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाणपत्र को निरस्त किया जाए. हेमेन्द्र गोस्वामी को तत्काल बर्खास्त कर उसके विरूद्ध थाना में प्रथम सुचनापत्र एक माह के अंदर दर्ज कराया जावे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी उग्र आन्दोलन के लिए विवश होगी.

नगर पालिका अध्यक्ष ने कही यह बात

इधर इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि भाजपा नगर के विकास एवं मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गईं है,जिसके चलते खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे की तर्ज में काम कर रही है. मेरी जाति का मामला उठा कर आज भाजपा ने अपनी कार्य शैली को भी दर्शाया है. मेरी झूठी जाति का प्रचार कर मेरी छबि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि नगर की जनता भर्मित हो और नगर का विकास कार्य अवरुद्ध हो जाये, जिस दस्तावेज के माध्यम से आरोप लगाए जा रहे है.

उक्त दस्तावेज को डरा धमका कर हासिल किया गया है,,जिसकी शिकायत नवागढ़ थाने में तहसीलदार पटवारी एवं कोटवार के माध्यम से की जा चुकी है. भाजपा यह बताये की 13 लाख के नाली घोटाला मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष को जेल की हवा खानी पड़ी ओर पद गवाना पड़ा,,उसको अभी तक पार्टी से क्यों नहीं निकाल पाए. Ews की जमीन पर भाजपा क्यों चुप्पी साधे हुए हैं और संतुलाल सोनकर के लाल डायरी से डरी हुई है.

सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष अपने दादा जी से पूछे की उनके गुरु कौन थे. विकास कार्य हो रहे है जिससे भाजपा घबराई है इस कृत्य का जवाब जनता 2023 के चुनाव में देगी।उन्होंने कहा कि भाजपा ने निष्कासित पार्षदो के कंधे पर बंदूक रख कर दोहरा चरित्र दर्शाया है. इससे पूर्व भी नेम प्लेट पर स्याही फेक कर अपना कुंठित चेहरा दर्शाया गया था. क्या 32 वर्ष पूर्व मेरा मार्कशीट, मेरे पिता का दाखिल ख़ारिज मेरे दादाजी द्वारा खरीदी गईं जमीन 2015 के गजट (राज पत्र में ) ये सभी दस्तावेज मेरे पास है जिन्हें जरूरत पड़ने पर में सार्वजनिक जरूर करूंगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus