Martyr Mithilesh Tiwari: जम्मू कश्मीर के राजौरी सीमा पर शहीद हुए जवान क़े परिजनों से मिलने के लिए बीते गुरुवार की संध्या बिहार भाजपा क़े प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी गोपालगंज पहुंचे. मंत्री ने यहां भोरे प्रखंड के तिवारी चफवा गांव निवासी शहीद हुए मनीष कुमार तिवारी के पिता मार्कंडेय तिवारी से मुलाक़ात की और परिजनों को सांत्वना दी.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को राजौरी भारत पाक सीमा पर तैनात जवान मनीष आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. मनीष डिफेंस आर्मी कोर यूनिट में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे. बीते सोमवार क़े अहले सुबह जब वह अपने निर्धारित पोस्ट से ड्यूटी कर यूनिट की तरफ लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें मनीष कुमार तिवारी की मौत हो गई थी.

दूसरे दिन पंहुचा था मनीष का पार्थिव शरीर

बता दें की दूसरे दिन मंगलवार शाम 7:00 बजे के आसपास शहीद मनीष का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था. जहां 10 हजार से ऊपर की संख्या में लोग शहीद का अंतिम दर्शन करने आए थे. इस दौरान बिहार सरकार का कोई भी विधायक वा मंत्री इस परिवार से नहीं मिला. यहां तक की जिला के जिलाधिकारी और एसपी भी अनुपस्थित रहे. हथूआ के एसडीएम और एसडीपीओ शहीद के अंतिम दर्शन में मौजूद थे.

चौथे दिन पहुंचे महामंत्री मिथिलेश तिवारी

वहीं, शहीद के परिजनों से मिलने के लिए बिहार भाजपा के महामंत्री मिथिलेश तिवारी संध्या समय शोकाकुल परिवार से मिले और परिवार का ढांढस बढ़ाया. इस दौरान भाजपा के महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आज इस जिले का एक बेटा बॉर्डर पर अपनी कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गया. शहीद के याद में यहां पर स्मारक बनाया जाएगा. इस गांव का नाम शहीद मनीष के नाम से जाना जाएगा.

इस दौरान जिला प्रशासन की उदासीनता पर भी तिवारी ने नाराजगी जताई और कहा कि, यह सरकार का प्रोटोकॉल है. जब कोई जवान सीमा पर शहीद होता है तो. उसे जिला प्रशासन के द्वारा सम्मान से ही अंतिम विदाई दी जाती है. डीएम और एसपी का इस सम्मान में ना आना टाइमिंग मिस्टेक कहा जा सकता है.

डिप्टी सीएम ने की परिजनों से बात

वहीं, शहीद के पिता से भाजपा महामंत्री ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णा नंदन पासवान से फोन पर बात कराई. इस दौरान तीनों मंत्रियों ने शहीद के पिता मार्कंडेय तिवारी को सांत्वना दी. और अंत्येष्टि कार्यक्रम में आने की भी बात कही. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष मंटू गिरी. अरविंद कुमार सिंह. रत्नेश सिंह. राजू सिंह. सहित कई दर्जन की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- BPSC 70th Exam: बीपीएससी 4 जनवरी को फिर से लेगी परीक्षा, अभ्यर्थियों के हंगामें के बाद रद्द हुआ था पेपर