दिल्ली. अक्सर सजने संवरने की बात होती है तो कहा जाता है कि महिलाएं सजने-संवरने के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ देती हैं. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं. अगर एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा ही है.
दरअसल अभी तक सजने संवरने के मामले में महिलाएं पुरुषों को बहुत पीछे छोड़ देती थी लेकिन एसोचैम की रिपोर्ट पर गौर करें तो अब मामला उलटा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 25 साल से 45 साल के पुरुष महिलाओं की तुलना में कहीं अधिक खर्चा अपनी खूबसूरती की देखभाल पर करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगर इसी रफ्तार से पुरुषों में सजने संवरने का क्रेज जारी रहा तो ये इंडस्ट्री अगले कुछ सालों में 35 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में सुंदर दिखने की चाहत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. खासकर शहरी युवा कुछ ज्यादा ही क्रेजी है अपनी सुंदरता को लेकर जिसके चलते पुरुषों के सौंदर्य प्रसाधन की इंडस्ट्री काफी तेजी से तरक्की कर रही है. खास बात ये है कि इस इंडस्ट्री के बिजनेस ने पिछले पांच साल में 45 फीसदी की दर से तरक्की की है. खास बात ये है कि गोरा बनाने वाले प्रोडक्ट्स को लेकर पुरुष बेहद क्रेजी हैं और इससे जुड़े उत्पादों की ब्रिक्री में पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
तो अगर अब तक आप ये सोचते हैं कि सजने संवरने पर महिलाएं ज्यादा पैसे खर्च करती हैं तो आप गलत हैं. दरअसल पुरुषों ने अब सजने संवरने के मामले में पुरुषों ने महिलाओं को मीलों पीछे छोड़ दिया है. तो अब आइंदा से आप गुनगुनाना चाहें तो गुनगुना सकते हैं कि सजना है मुझे सजनी के लिए क्योंकि पुराना वर्जन अब वाकई में पुराना हो गया है.