MNREGA: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा में महिलाओं के नाम पर पुरुषों के फर्जीवाड़े का हैरतअंगेज मामला सामना आया है. कर्नाटक (Karnataka) के यादगीर (Yadgir) जिले में कुछ पुरुषों ने साड़ी पहनकर महिलाओं के स्थान पर काम किया, जबकि जो असली महिला मजदूर हैं उन्होंने काम ही नहीं किया. घटना सामने आने के बाद महिलाओं में नाराजगी व्यक्त की. गांव की महिलाओं ने इसे अपने साथ धोखा बताया है.

राज्यपाल की तरह राष्ट्रपति के लिए भी दी समय सीमा; ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी (मनरेगा) में ये फर्जीवाड़ा कर्नाटक के यादगीर जिले के मालदार गांव में हुआ है. फर्जीवाड़ा नाला गहरीकरण परियोजना के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो जाने के बाद सामने आया. सोशल मीडिया में वायरल फोटो में कुछ पुरुष साड़ी पहनकर मजदूरी करते नजर आए.

भूकंप के झटको से कांपा पाकिस्तान, घरों से बाहर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता

बताया जा रहा है कि मल्लार गांव के एक किसान निंगप्पा पुजारी के खेत में पुरुष साड़ी पहनकर काम कर रहे थे. इस परियोजना की कुल लागत 3 लाख रुपये बताई जा रही है. मनरेगा में इस फर्जीवाड़े की पुष्टि जिला पंचायत के अधिकारी लावेश ओराडिया ने की.

दुबई में बैठे शख्स को मुंबई हमलों की थी पूरी जानकारी, हैरान करने वाले खुलासे,NIA तहव्‍वुर से उगलवाएगी राज

जिला पंचायत के अधिकारी ने बताया कि मौके पर जो पुरुष और महिला काम कर रहे थे. उनकी संख्या आधिकारिक महिला मजदूरों की संख्या से मेल नहीं खा रही थी. हमारे पास जो रिकॉर्ड था उसके अनुसार, 6 पुरुष और 4 महिलाएं काम पर उपस्थित थीं, लेकिन महिलाओं के स्थान पर पुरुष साड़ी पहनकर उपस्थित थे और फर्जी मजदूरी कर रहे थे.

नागपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

टेक्नीशीयन का था प्लान

मनरेगा फर्जीवाड़े की योजना पंचायत विभाग के साथ अनुबंध पर काम कर रहे वीरेश नामक ‘बेयरफुट टेक्नीशीयन’ की थी. उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में फरवरी महीने में ही शिकायत आई थी. उसपर कर्रवाई भी शुरू हो गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि इस परियोजना के तहत अब तक किसी को भी मजदूरी नहीं दी गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m