लखनऊ. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपनी जबान के चलते अक्सर विवादों मे रहती हैं. कभी वे किसी फरियादी को गाली दे देती हैं तो कभी सरेआम धमकी दे देती हैं. मेनका एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं.
मेनका इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी दौरान वो बरेली के बहेड़ी विधानसभा पहुंची और जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में कई स्थानीय लोगों व ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें बताईं. इस जनता दरबार में लोगों ने सप्लाई इंस्पेक्टर की जमकर शिकायत की. लोग सप्लाई इंस्पेक्टर के काम से संतुष्ट नहीं थे औऱ वे उस पर आरोप लगा रहे थे.
लोगों की बात सुन रही मेनका ने वहां मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर को जमकर डांटा औऱ उसे गुस्से में गाली दे डाली. मेनका ने कहा कि तुम मोटे हो औऱ लोग तुम्हारी इज्जत तक नहीं करते. इसके साथ ही उन्होंने इंस्पेक्टर को ‘हराम—-’ भी कहा.
गुस्से से लाल हुई मेनका की इस हरकत का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मेनका का वीडियो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे सवाल ये उठता है कि केंद्रीय मंत्री का इस तरह सड़कछाप इंसानों की तरह हरकत करना कितना जायज है.
देखिए घटना का वीडियो..
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0v0I4hqhEMY[/embedyt]