पवन दुर्गम, बीजापुर। मानसिक तौर पर कमजोर व्यक्ति ने हाई टेंशन टावर में चढ़कर तार में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना रविवार शाम को घटित हुई. सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी शव को तार से निकालने की मशक्कत कर रहे हैं.
घटना नैमेड थाना क्षेत्र के राणा पारा की है. कांकेर जिले के ग्राम चावड़ा में रहने वाले 31 वर्षीय देवानंद उइके अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. इस दौरान रविवार शाम को वह पास से गुजर रहे हाई टेंशन टावर में चढ़कर तार में कूद गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन शव तार में ही लटका हुआ है.
नेमैड थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रिश्तेदारों ने पूछताछ में युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी दी है. फिलहाल, बिजली विभाग की मदद से युवक को उतारने की कोशिश जा रही है. आगे विवेचना की जाएगी.