![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अतीश दीपंकर/भागलपुर. बिहार के भागलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने दो लोगों को पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भी उस युवक की पीट कर हत्या कर दी ! घटना कल शुक्रवार की देर रात की है। पूरा मामला बिहार के भागलपुर जिला के नाथनगर थानान्तर्गत मकंदपुर गांव की है। जंहा मानसिक रूप से विक्षिप्त 36 वर्षीय छोटू कुमार ने अचानक बबूल का डंडा से गांव वालों को पीटने लगा, जिससे 68 वर्षीय बुजुर्ग राजीव राय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए।
गांव वालों की पिटाई के बाद उसकी भी मौत
इसके अलावा इलाज के क्रम में घायल 65 वर्षीय जयप्रकाश राम की भी मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणओं ने विक्षिप्त छोटु को भी मार-पीट कर जख्मी कर दिया। ईलाज के क्रम मे उसकी भी मृत्यु हो गई। इसके अलावा चार लोग घायल बताये जा रहे हैं । जिसमें से एक का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। गांव वालों ने कहा कि, छोटू पहले भी मार-पीट किया था।
गांव में दहशत का माहौल
घटना की पुष्टि करते हुए भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि, घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना में कई लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि, मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। घटना से गांव में दहशत मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है।
ये भी पढ़ें- ‘मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं’, वैलेंटाइन-डे पर पत्नी की जुदाई बरदाश नहीं कर सका पति, फांसी लगाकर की खुदकुशी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें