LIC Kanyadan Policy Premium: LIC की इस शानदार पॉलिसी (LIC Policy) का नाम है एलआईसी कन्यादान स्कीम (LIC Kanyadan Policy). इस स्कीम की खास बात ये हैं कि हर दिन 130 रुपये का छोटी निवेश करके आप बेटी की शादी तक 27 लाख रुपये का बड़ा फंड बना सकते हैं. इसके साथ ही स्कीम नें निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स में छूट का भी लाभ मिलता है. तो चलिए हम आपको एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी की बड़ी बातें बताते हैं-
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022
बेटी की शादी से पहले जमा होगा 27 लाख का फंड
इस स्कीम में आप कम से कम 13 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर बीमाधारक की मृत्यु पॉलिसी (Death Benefit) पूरी होने से पहले हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आपको 5 लाख की अतिरिक्त राशि मिलती है.
अगर आप रोज 130 रुपये का निवेश करते हैं और आप पूरे 25 साल तक के लिए यह पॉलिसी लेते हैं तो 25 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर पूरे 27 लाख रुपये का फंड मिलेगा. इसके साथ ही आपको आखिर के तीन साल में किसी तरह का प्रीमियम भी नहीं देना होगा. अगर किसी ने 25 साल तक के पॉलिसी खरीदी है तो उसे केवल 22 साल तक ही इसके प्रीमियम (LIC Kanyadan Policy Premium) का भुगतान करना होगा.
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022
एलआईसी कन्यादान स्कीम के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट-
कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने के लिए पिता की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए और बेटी उम्र 1 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate), इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)आदि चाहिए.
इनकम टैक्स छूट का मिलता है लाभ
LIC कन्यादान स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये का टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इस स्कीम में आप हर महीने, तीन महीने, छह महीने या एक साल में एक बार प्रीमियम भर सकते हैं.
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022