मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी सबसे किफ़ायती इलेक्ट्रिक SUV EQA को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह मर्सिडीज़-बेंज GLA का इलेक्ट्रिक है जिसका फुल्ली लोडेड वर्जन EQA 250+ भी उपलब्ध है.

डिज़ाइन की बात करें तो नई EQA में आगे और पीछे की तरफ़ LED लाइट बार, तीन-पॉइंटेड स्टार पैटर्न वाली नई ग्रिल, 19-इंच के अलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेललाइट्स हैं. इसमें चुनने के लिए सात रंग उपलब्ध हैं, जिनमें पोलर व्हाइट हाई-टेक सिल्वर, कॉसमॉस ब्लैक, माउंटेन ग्रे, स्पेक्ट्रल ब्लू, पैटागोनिया रेड और माउंटेन ग्रे मैग्नो शामिल हैं.

कैसा है इंटीरियर

Mercedes-Benz EQA के केबिन को लग्ज़री और एडवांस फीचर्स से सजाया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के डैशबोर्ड पर ब्लैक-लिट स्टार पैटर्न दिया गया है. जैसा कि आपको एस-क्लॉस सेडान में देखने को मिलता है. इसके अलावा अपहोल्स्ट्री और एयर वेंट्स पर रोज़-टाइटेनिय ग्रे पर्ल का हाइलाइट इसे थोड़ा और प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है.

फीचर्स

नई मर्सिडीज कार में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, दमदार साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, इन-बिल्ट नेविगेशन, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक टेलगेट और इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स दी गई हैं.

सेफ्टी और रेंज दोनों कमाल

लग्जरी कार के हिसाब से कम कीमत होने के बावजूद मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी और रेंज दोनों जोरदार रखे हैं. इसके साथ 7 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मर्सिडीज ईक्यूए के साथ 70.5 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 190 एचपी ताकत और 385 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. सिंगल चार्ज में इसे 560 किमी तक चलाया जा सकता है और डीसी फार्स्ट चार्जर की मदद से ये कार सिर्फ 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. सामान्य 11 किलावाट एसी चार्जर से ये फुल चार्ज होने में करीब 7.15 घंटे लेती है.

कीमत

कंपनी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 66 लाख रुपये रखी है. वहीं यह कार मार्केट में BMW ix1 और Volvo XC 40 Recharge जैसी लग्जरी कारों को टक्कर देगी.