जितेंद्र सिन्हा,राजिम। राजिम कृषि उपज मंडी में बीते कुछ दिनों से व्यापारियों द्वारा 1200 से 1300 रुपए प्रति क्विटल की दर से धान की खरीदी की जा रही थी. ऐसे में धान का वाजिब दाम नहीं मिलने से क्षेत्र के ग्रामीण काफी आक्रोशित है. इसी चिंता से जूझ रहे ग्रामीणों ने आज धान खरीदी का बहिष्कार कर मंडी परिसर में जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलने बाद राजिम विधायक अमितेष शुक्ल सैकड़ों समर्थकों के साथ कृषि मंडी पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारी, मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था में सुधार लाने चेतावनी भी दी.

विधायक ने कृषकों की समस्याओं को सूनी और अधिकारियों को फटकार लगाई, जिसके बाद उचित दाम 1400 के ऊपर बोली लगाकर व्यापारियों के द्वारा धान खरीदी गई. इसके साथ ही कृषकों के धान खरीदी कर लिए जाने के बाद 24 घंटे के भीतर भुगतान किए जाने की नसीहत भी दी गई है. विधायक ने आगामी दिनों में जिले के कलेक्टर से चर्चा कर कृषकों के धान वाजिब भाव में खरीदी किए जाने की व्यवस्था किए जाने की आश्वासन भी दिया है.