हेमंत शर्मा, इंदौर। युवक की अमेजन शॉपिंग साइट (Amazon ) आईडी हैक कर प्रीमियम मेंबरशिप के माध्यम से 21 लाख 68 हजार के मोबाइल खरीदने और कैश बैक का मुनाफा कमाकर मोबाइलों को बेचने वाले व्यापारी को इंदौर साइबर सेल (Indore Cyber ​​Cell) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी  अलग-अलग क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी कर इनकम टैक्स की चोरी भी कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

इसे भी पढ़ेः Kamal Nath Returns-2023: कमलनाथ का ‘एंग्रीमैन अवतार’ वीडियो वायरल, अन्याय से लड़ने वाला और गरीबों का मसीहा बताया गया, फिल्म KGF-2 के हीरो यश से की तुलना

इंदौर साइबर सेल में युवक ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी अमेजन शॉपिंग आईडी मोबाइल व्यापारी ने हैक कर ली। व्यापारी मेरे प्रीमियम मेंबरशिप आईडी का फायदा उठाते हुए  21 लाख 68 हजार के मोबाइल खरीद चुकता है।

इसे भी पढ़ेः घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईः छिंदवाड़ा में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर 2.4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिवपुरी में पटवारी 35 हजार घूस लेते पकड़ाया 

व्यापारी बिना बताए फरियादी का जीमेल आईडी भी फर्जी बनाकर उससे मोबाइल व्यापारी खरीदारी कर मोबाइल अमेजॉन से खरीदा था। अमेजॉन वेबसाइट पर स्पेशल ऑफर सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए होते हैं। जबकि व्यापारी लंबे समय से अमेजॉन से मोबाइल खरीद कर उसका कैशबैक से मुनाफा कमा रहा था। साथ ही मोबाइलों को बेच दिया करता था। साइबर सेल ने युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए व्यापारी प्रतीक लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी से साइबर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ेः एनएसयूआई का ‘सद्बुद्धि यज्ञ’: ऑफलाइन परीक्षा कराने का किया विरोध, छात्रों से बदतमीजी पर उच्च शिक्षा मंत्री को 24 घंटे में माफी मांगने की चेतावनी दी, इधर नूतन कॉलेज के बाहर धरने पर बैठी छात्राएं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus