रायपुर। व्यापारी एकता पैनल ने आज रायपुर के जयस्तम्भ चौक स्थित रवि भवन, बंजारी रोड, गोलबाज़ार, मालवीय रोड में 5 हज़ार मास्क और 5 हज़ार दीये का वितरण किया. साथ ही व्यापारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर व्यापारी एकता पेनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, चेम्बर के अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, व्यापारी एकता पेनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ जितेंद्र बरलोटा ,विनय बजाज ,लालचंद गुलवानी प्रकाश अग्रवाल, अरविंद जैन, राजेश वासवानी, अमर बंसल, सुदेश मध्यान, जय नानवानी, सतीश बगड़ी, राजकुमार राठी, गौरव मँधानी, मनोज पंजवानी, अमरजीत छाबरा, दिना डोंगरे, मोहन होतवानी, विरेंद्र वालिया, दिव्यम अग्रवाल, विकी टेकवानी, अनूप मसंद, हरी तलरेजा, जेपी शर्मा, अमित अग्रवाल, आयुष मुरारका, जयराम तलरेजा, शाश्वत गुप्ता, रुचिर खेमका और जुगनू मौजूद रहे.