धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच अब ठगी और लापरवाही के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा से सामने आया है, जहां एक मिठाई दुकान संचालक के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मीशो कंपनी से जुड़ी गंभीर लापरवाही उजागर हुई है।
370 रुपए का ऑर्डर किया था तोल कांटा
मामला जिले की ओरछा तहसील का है। यहां मिठाई की दुकान संचालित करने वाले विजय सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी दुकान के लिए मिठाई तोलने के लिए 370 रुपए का तोल कांटा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मीशो कंपनी से ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर दुकान पर पहुंचा, तो विजय सेन ने सावधानी बरतते हुए डिलीवरी बॉय के सामने ही पैकेट खोलने का निर्णय लिया। लेकिन जैसे ही पार्सल खोला गया, सब हैरान रह गए।
पैकेट के अंदर निकला सिर्फ रद्दी और बेकार कागज
पैकेट के अंदर तोल कांटे की जगह सिर्फ रद्दी और बेकार कागज निकले। विजय सेन ने तुरंत डिलीवरी बॉय से आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सरासर ठगी है और उनका भुगतान तत्काल वापस किया जाए। इस पर डिलीवरी बॉय ने साफ शब्दों में कहा कि “यह मामला ऑनलाइन शिकायत से ही सुलझेगा, वहीं से रिफंड मिलेगा।
व्यापारियों में नाराजगी
पीड़ित दुकानदार विजय सेन का कहना है कि हम छोटे व्यापारी हैं, दुकान के लिए जरूरी सामान मंगाते हैं। अगर ऐसे ही रद्दी भेजी जाएगी तो ऑनलाइन कंपनियों पर भरोसा कैसे करें। इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भी नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गुणवत्ता और डिलीवरी की सख्त निगरानी जरूरी है, वरना आम व्यापारी और ग्राहक ठगी का शिकार होते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


