रणधीर परमार,छतरपुर। बुंदेलखंड इलाके के नौगांव–खजुराहो समेत छतरपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. हालत ये हो गए की लोग घरों से नहीं निकल रहे. मजबूरी में ही लोग घर से निकल रहे है. आग की तरह लपटे लग रही हैं. अभी तक आम जनमानस तक ही भीषण गर्मी का सितम था, लेकिन अब तो भयावह तस्वीर सामने आई है. शहर में बने तालाब की पिछले दो दिनों में हजारों की संख्या में मछलियां मर चुकी है. जिसकी गंद से वहां से निकालना मुश्किल पड़ रहा है. अब वहां के रहवासी किस समस्या से जूझ रहे होगे आप अंदाजा लगा सकते.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. साथ ही साथ मानसूनी हवाओं की गतिविधियां बिल्कुल शून्य है. जिससे तापमान दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ रहा है. जिससे लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है, जो भी फेस कवर करके निकल रहे हैं, उन्हें भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सभी पसीना से तरबतर हो रहे हैं. हवाएं शून्य पड़ी हुई है. यहां तक की तापमान इतना बढ़ गया कि तालाबों की मछलियां भी मर रही है.
क्योंकि तापमान अधिक बढ़ने से पानी में ऑक्सीजन का लेवल घट रहा है. जिससे मछलियां मर रही है. अगर तापमान की बात करें, तो बीते दिन तापमान रहा 44.5°c दर्ज किया गया. अगर आज की हम बात करें तो अभी फिलहाल 45 डिग्री के आसपास तापमान बना हुआ है. शाम 4:00 बजे तक और तापमान बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक