सरगुजा/जशपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जशपुर जिले में पारा 1 डिग्री तो वहीं सरगुजा में 4 डिग्री पहुंच गया है. वहीं सरगुजा में ठंड से आज एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर है. बताया जा रहा कि युवक शराब के नशे में पूरी रात बाहर ही पड़ा था. इसके चलते उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. पुलिस मर्ग कायम कर मृतक की पहचान करने में जुट गई है.
यह घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के मैनपाट रोपाखार पेट्रोल पंप के पास की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है. बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की बात कही जा रही है.
मृतक की पहचान उदयपुर के करमहा गांव निवासी बनवारी मझवार के तौर पर हुई है. उसी गांव के दूसरे व्यक्ति भोलू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है ये दोनों लोग करमहा गांव से मैनपाट में छेरछेरा त्योहार मनाने आए थे. दोनों ने शुक्रवार को एक साथ शराब पीया. उसके बाद दुकानों के बाहर खुले में ही सो गए. रात में इलाके का तापमान बेहद नीचे चला जाता है. यह स्थिति जानलेवा साबित हुई. शनिवार सुबह लोगों ने उनको बेसुध लेटे हुए देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा.
सब्जियों में जमी बर्फ की पतली चादर
वहीं जशपुर जिले में भी पारा लुढ़कने से शीतलहर का कहर जारी है. पंडरापाठ अंचल के साथ शहरी क्षेत्रों में बर्फ की पतली चादर दिखाई दे रही है. सब्जियों में भी बर्फ की पतली चादर बिछ गई है. आज पंडरापाठ, छिछली का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक