रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के अंतर्गत महेश सेवा निधि द्वारा रविवार को विमतारा ऑडिटोरियम न्यू शांति नगर रायपुर में मेधावी प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में नब्बे प्रतिशत अंक से ऊपर प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सिए, इंजीनियर, मेडिकल, खेलकूद एवं अन्य विधाओं में विशेष उपलब्धि पर भी सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। अथक मेहनत एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के स्वरूप मिली सराहना से बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी एवं अभिभावकों के चेहरे पर गौरव से पूरे सदन में उत्सव सा माहौल हो गया। करीब अस्सी बच्चों को विभिन्न उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

महेश सेवानिधि के प्रबंध न्यासी बालकिशन झंवर एवं मंत्री अजय सोमानी ने बताया कि किसी बच्चे को शिक्षा के लिए कोई आर्थिक परेशानी है तो उसके समाधान में ट्रस्ट अपनी भूमिका निभाता है। ज्ञात हो महेश सेवा निधि न सिर्फ़ शैक्षिक अपितु चिकित्सक ज़रूरतों को भी त्वरित पूरा करने में भरपूर मदद करती है। ट्रस्ट द्वारा आर्थिक ज़रूरत पर छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की जाती हैं। महेश सेवा निधि का मूल उद्देश्य है कि बच्चों का उत्साह बढ़ाएँ ताकि हर बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने। ट्रस्ट संकल्पित है कि समाज के बंधु को मेडिकल ज़रूरत पर तुरंत सहायता मिल सके। इसी भावना से महेश सेवा निधि की स्थापना की गई थी एवं लगातार इसमें नए सदस्यों को जोड़ा जा रहा है। अभी लगभग छत्तीसगढ़ से दो सौ सामाजिक बंधु इसके सदस्य हैं। सदस्यों की उदारता एवं सहायता से ही ट्रस्ट को आर्थिक सुदृढ़ता मिलती है, जो पश्चात ट्रस्ट के माध्यम से ही ज़रूरतमंद तक पहुँचती है।

समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष मधुसूदन गांधी थे। बच्चों से उनके भविष्य के बारे विस्तारपूर्वक चर्चा कर मार्गदर्शन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि समाज के बच्चे आईएएस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं मे भाग ले एवं उत्तीर्ण हो पर कार्ययोजना बनाकर माहेश्वरी महासभा प्रयासरत है। समारोह मे प्रदेश मंत्री नंदू राठी,उपप्रबंध न्यासी अजय राठी,पूर्व प्रबंध न्यासी सी.ए मनोज राठी, डॉ सतीश राठी, कोषाध्यक्ष राकेश झंवर, सहसचिव कन्हैयालाल सारडा, सेवा निधि के सदस्यगण विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावक माहेश्वरी समाज के बंधु उपस्थित थे। यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी विष्णु सारडा ने दी।

लल्लूराम डॉट कॉम के नवा छत्तीसगढ़ी पॉडकास्ट – “सीधा-सपाट”