शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के एक निजी न्यूज चैनल में ट्रेन को उड़ाने का धमकी भरा मैसेज मिलने से हड़कंप मच गया। मीडिया हाउस के कर्मचारी ने क्राइम ब्रांच में मामले की FIR दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच ने नाबालिग समेत 2 को लोगों को गिरफ्तार किया है।

नाबालिग बार-बार परीक्षा में फेल हो रहा था, वहीं उसके भाई का कहना है कि वह सिस्टम से परेशान था। इसलिए दोनों ने मिलकर मीडिया हाउस में ट्रेन को उड़ाने का धमकी भरा मैजेज भेजा था। लेकिन क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में दोनों आरोपी पकड़ में आ गए।

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर अतिक्रमण का आरोपः सोसाइटी ने कब्जा हटाने जारी किया नोटिस

तीन ट्रेनों को उड़ाने की दी धमकी

नाबालिग भोपाल के पंचशील का रहने वाला और भाई कालापीपाल का रहने वाला है। आरोपियों ने तीन ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी थी। मीडिया हाउस में जैसे यह मैसेज मिला, वहां हड़कंप मच गया। लेकिन मीडिया हाउस की तत्परता से क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H