शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल के एक फुल्की वाले ने बेटियों को बोझ समझने वालों को एक बड़ा संदेश दिया है। कोलर इलाके में रहने वाले अंचल गुप्ता पिछले 14 साल से फुल्की की दुकान लगा रहे है। लेकिन रविवार को अंचल गुप्ता ने दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान पर आने वाले सभी ग्राहक को मुफ्त में फुल्की खिलाई।

बधाई हो बिटिया ने लिया जन्म

फ्री फुल्की खिलाने का मकसद अंचल गुप्ता का ये है कि उसने भगवान से प्रार्थना की थी कि उसके घर लड़की का जन्म हो और भगवान ने उसकी ये मनोकामना पूरी भी कि, इसी खुशी में उसने ये फैसला लिया कि रविवार को जो भी उसकी दुकान पर आएगी उसे मुफ्त गोलगप्पे खिलाऊंगा।

टेंट, तंबू लगाकर खिलाई फुल्की

अंचल ने इसको लेकर अलग से व्यवस्था भी कि दुकान के बाहर टैंट लगाया और बड़े ही धूमधाम और खुशी से लोगों को पानी पुरी खिलाई। अंचल गुप्ता का कहना है कि लड़कियों से ही परिवार है लड़िकयां है तो देश है। भगवान से जो मांगा था वो प्राथना पूरी हुई बहुत खुशी मिली बेटी होने पर।