शिवम मिश्रा, रायपुर. IAS अंकित आनंद की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. वित्त, ऊर्जा सचिव के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. जिसकी शिकायत आईएएस अफसर ने पुलिस से की है. पुलिस आशंका जता रही है कि, ये ठगी नाइजीरिया गैंग ने किया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आईएएस अंकित आनंद ने लोगों से सतर्क रहने और कोई भी प्रतिक्रिया ना देने की अपील की है.

बता दें कि, वित्त, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद की फोटो का इस्तेमाल कर शातिर ठगमोबाइल नंबर +971 56 559 9874 से लोगों फर्जी मैसेज भेज रहा है. इस नंबर या अन्य किसी नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसमें प्रतिक्रिया न दें. ऐसे फर्जी व्यक्तियों से सावधान रहें, धोखाधड़ी हो सकती है. इस संबंध में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंटी क्राइम एंड सायबर सेल यूनिट अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि, शिकायत प्राप्त की गई है . बाहरी गिरोह के होने की आशंका है. सभी बिंदुओं पर टीम जांच की जा रही है. जल्द ठगों को पकड़ा जाएगा.