स्पोर्ट्स डेस्क- फुटबॉल का महासंग्राम शुरू हो चुका है, और हर दिन एक से बढ़कर एक  मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।  रोनाल्डो का जलवा देखने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि अब मेस्सी का मैजिक भी देखने को मिलेगा, लेकिन शायद फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 के पहले ही मैच में मेस्सी का दिन नहीं था। फुटबॉल के इस महासंग्राम में शनिवार को चार मुकाबले खेले गए, और सभी मैच एक से बढ़कर एक रहे।

फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, और टूर्नामेंट में फ्रांस की टीम जीत से आगाज करने में सफल रही, फ्रांस ने 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया। फ्रांस ने मैच में पहला गोल पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए दागा, ये गोल मैच के 58वें मिनट में ग्रिएजमन ने किया, अब क्या था , ऑस्ट्रेलिया भी कहां शांत रहने वाला था, उसने भी जवाबी गोल दागने में कसर नहीं लगाई और मैच के 62वें मिनट में ही बराबरी का गोल कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना पहला गोल पेनाल्टी के जरिए किया, ये गोल  जेडिनक ने किया। और आखिर में मैच के 81 वें मिनट में फ्रांस ने विजयी गोल भी दाग दिया, बेहिच ने ये गोल किया।  इस गोल के बाद फ्रांस ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे हो गया, इसके बाद पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया गोल नहीं कर सका। और फ्रांस वर्ल्ड कप में जीत से आगाज करने में सफल रहा।

अर्जेंटीना, आइसलैंड मैच

दूसरा मैच अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच खेला गया, इस मैच पर सबकी नजर थी, क्योंकि इस मैच में मैजिकल मेस्सी का भी जलवा देखने को मिलने वाला था, लेकिन उनके फैंस को निराशा ही हाथ लगी, इस मैच में मेस्सी अपना मैजिक नहीं दिखा सके, नतीजा ये रहा कि पहली बार फीफा वर्ल्ड कप खेल रही  आइसलैंड की टीम को भी अर्जेंटीना नहीं हरा सकी, मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।

फीफा वर्ल्ड कप में पिछली बार उपविजेता रही अर्जेंटीना से उनके फैंस को एक दमदार शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन अर्जेंटीना ऐसा कर नहीं सका, अर्जेंटीना की ओर से एगुएरो ने  गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे तो कर दिया, लेकिन आइसलैंड की टीम भी इसे बराबर करने में ज्यादा समय नहीं लगाई, और मैच के 23वें मिनट में ही बराबरी का गोल दाग दिया। और मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया, इसके बाद अर्जेंटीना ने एक से बढ़कर एक अटैक किए, कई मौके भी आए, लेकिन आइसलैंड के गोलकीपर की भी सराहना करनी होगी, जिन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाया, और अर्जेंटीना के एक से एक मौकों को अपनी शानदार गोलकीपिंग से विफल कर दिया। और आखिर में मेस्सी जैसी स्टार के खेलने के बाद भी आइसलैंड, अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से बराबरी का मैच खेलने में सफल रहा।

डेनमार्क ने पेरू को हराया

फीफा वर्ल्ड कप में कल का तीसरा मुकाबला पेरू और डेनमार्क के बीच खेला गया, जहां पेरू को हार का सामना करना पड़ा, और डेनमार्क ने मैच में 1-0 से जीत हासिल कर ली, डेनमार्क ने मैच के 59वें मिनट में गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली थी, जो मैच के आखिरी मिनट तक बनी रही।

क्रोएशिया ने नाइजीरिया को हराया

फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए, चौथा मैच क्रोएशिया और नाइजीरिया के बीच खेला गया, जहां क्रोएशिया ने नाइजीरिया को 2-0 से हरा दिया, क्रोएशिया की ओर से मैच के 32वें और 71वें मिनट में दो गोल दागे गए, लेकिन नाइजीरिया इसके जवाब में एक भी गोल नहीं कर सका, जिसकी वजह से नाइजीरिया को हार का सामना करना पड़ा।