मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी दी है. बता दे कि MP में मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन कुछ इलाके अभी भी पूरी तरह से नहीं भीगे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अरेबियन सी में बने सिस्टम के चलते साउथ वेस्ट मॉनसून को मजबूती मिली है. जाने अपने जिलें का हाल…

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP के दर्जनभर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी, छिंदवाड़ा, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट है. ऑरेंज अलर्ट का मतलब मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी है.

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मुरैना, भिंड, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, नर्मदापुरम, धार, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब हल्की बारिश होने की संभावना होती है. मौसम में बदलाव होने पर इसे जारी किया जाता है.

इसे भी देखे – MP Crime News: बुजुर्ग ने अपने ही खेत में फांसी लगाई, दमोह में युवक की गला रेतकर हत्या, इधर शराब पीने के दौरान कुएं में गिरा शराबी, हुई मौत

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

बता दें कि बीते मंगलवार को कई मैदानी इलाकों में तेज आंधी बारिश हुई थी. कई जगहों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की खबर है. मंगलवार को बिजली गिरने भोपाल में 3 और विदिशा में 2 लोगो की मौत हो गई.