लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. राज्य में बारिश का सिलसिला आज से शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आने वाले चार दिनों तक ये सिलसिला जारी रह सकता है. इसके साथ ही विभाग ने अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली समेत कई जिलों में गरज चमक का अलर्ट जारी किया. वहीं दोनों ही हिस्सों में तेज हवाएं भी चल सकती है.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम शुष्क होने से तापमान बढ़ा है. राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान 30 डिग्री के करीब है. आज की बात करें तो पश्चिमी यूपी में पर गरज चमक के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं. वहीं पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. वहीं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और औरैया जिले में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

14 मार्च से लेकर 18 मार्च तक मौसम का हाल

14 मार्च को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. तो वहीं पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. 15 और 16 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 17 और 18 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. तापमान की बात करें तो लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.