नई दिल्ली . उत्तर भारत के लोगों को इस बार मई की गर्मी कुछ ज्यादा ही झुलसाएगी. मौसम विभाग (IMD) ने इसकी चेतावनी जारी की. दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. इसके चलते चार दिनों तक लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है.

IMD प्रमुख मृत्युजंय महापात्र ने बताया कि दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के चलते मई की गर्मी ज्यादा परेशान करेगी. पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों, झारखंड और बिहार समेत अन्य इलाकों में दो से चार दिन तक लू चल सकती है.

आम तौर पर उत्तरी मैदानी इलाकों, मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के आसपास के क्षेत्रों में मई में तीन दिन तक ही लू चलती है.

अनारक्षित टिकट घर बैठे बुक कर पाएंगे रेल यात्रीhttps://lalluram.com/railway-passengers-will-be-able-to-book-unreserved-tickets-sitting-at-home/

यहां सबसे ज्यादा लू इस महीने दक्षिण राजस्थान, विदर्भ, मराठवाड़ा , पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात में 5-8 दिनों तक लू चलने की संभावना है. लू के दिनों की संख्या सामान्य से अधिक है.

मौसम विभाग ने बताया कि मई में देशभर में औसतन सामान्य बारिश होने का अनुमान है. 91 से 109 फीसदी तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और तमिलनाडु में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है. वहीं, दूसरी ओर ओडिशा के कई हिस्से, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्से, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा और केरल में सामान्य से कम बारिश की आशंका है.

GST फर्जीवाड़े में दिल्ली के तीन इनामी कारोबारी गिरफ्तारhttps://lalluram.com/three-delhi-based-businessmen-arrested-in-gst-fraud/

1901 के बाद पूर्वी भारत में सबसे गर्म अप्रैल

पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अप्रैल में औसत तापमान 28.12 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1901 के बाद से सबसे अधिक था. तूफान की आवृत्ति औसत से कम रही, इसलिए पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में तापमान अपेक्षाकृत अधिक था.

कई राज्यों में बारिश की संभावना

चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश , राजस्थान में 4 से 6 मई के बीच बारिश, आंधी तूफान की संभावना है. यूपी बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में एक से तीन मई के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है.